By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2023
कटक रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को सुबह भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के एक डिब्बे में मामूली आग लग गई। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। ट्रेन के डिब्बे के निचले हिस्से से धुआं निकलने पर यात्री उससे नीचे उतर गए।
अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पूर्व तटीय रेलवे (ईसीओआर) ने एक बयान में कहा, ‘‘ब्रेक-बाइंडिंग (पहिए से ब्रेक नहीं निकलने) के कारण 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को कटक रेलवे स्टेशन पर सुबह साढ़े छह बजे से रोककर रखा गया। पहिए से ब्रेक के निकलने के बाद ट्रेन लगभग सुबह सवा सात बजे कटक से रवाना हुई।’’ ब्रेक नहीं निकलने के कारणों की जांच की जा रही है। बयान में कहा गया कि ट्रेन के डिब्बे के अंदर कोई आग नहीं लगी थी।