विशाखापट्टनम के इस्पात संयंत्र में तेल रिसाव के चलते लगी आग, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2020

विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम इस्पात संयंत्र में बृहस्पतिवार तड़के ऊर्जा संयंत्र-2 की ल्यूब्रिकेंट प्रणाली से तेल रिसाव के चलते मामूली आग लग गई। संयंत्र की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही उत्पादन पर कोई प्रभाव पड़ा है। विज्ञप्ति में कहा गया है, बृहस्पतिवार (05.11.2020) को तड़के करीब पौने पांच बजे ऊर्जा संयंत्र-2 के टर्बाइन एरिया में ल्यूब्रिकेंट प्रणाली से तेल रिसाव के चलते आग लग गई। 

इसे भी पढ़ें: नवी मुंबई निगम आयुक्त के बंगले में लगी आग, कोई हताहत नहीं 

विज्ञप्ति में कहा गया है कि आग बुझाने के लिये सीआईएसएफ अग्निशमन सेवा की मदद मांगी गई और उसने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल आग पर काबू लिया। विज्ञप्ति के अनुसार, नुकसान का आकलन किया जा रहा है। ऊर्जा संयंत्र-2 में जल्द से जल्द काम शुरू करने की कोशिशे जारी हैं।

प्रमुख खबरें

सिर्फ अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस : PM Modi

‘INDIA’ गठबंधन के साझेदारों में मतभेद से पूरे बंगाल में देखने को मिल रहा है त्रिकोणीय मुकाबला

Apple वॉच ने दिल्ली की महिला की बचाई जान, सटीक और उन्नत सुविधाओं के लिए टिम कुक को धन्यवाद दिया, CEO ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस संगठन के असहयोग और अविश्वास के कारण नामांकन वापस लिया : Akshay Kanti Bam