पटना में नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न, चार लड़के हिरासत में लिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2025

पटना कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का उसके दोस्तों ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में चार लड़कों को हिरासत में लिया गया है।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कानून एवं व्यवस्था-1 (पटना) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मंगलवार रात हमें सूचना मिली कि कोतवाली इलाके में एक नाबालिग लड़की का उसके दोस्तों ने यौन उत्पीड़न किया है। पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए ले गई।’’

पीड़िता और उसके परिजन द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसडीपीओ ने बताया, ‘‘पुलिस ने घटना के सिलसिले में चार नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल

नीतीश कुमार की सास का निधन, बेटे निशांत ने नानी मां को दी भावुक श्रद्धांजलि