Delhi के जहांगीरपुरी में नाबालिग ने की महिला की हत्या, आरोपी हुआ फरार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2024

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शुक्रवार को कथित तौर पर एक नाबालिग लड़के ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नाबालिग का मृतक महिला की बेटी के साथ संबंध था।

इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, आरोपी ने रिश्ते का विरोध करने पर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी और उसके दो दोस्तों ने पिस्तौल खरीदी और अपराध को अंजाम दिया।

पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें दावा किया गया है कि लड़के ने हत्या से एक दिन पहले अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर पिस्तौल और कारतूसों की तस्वीर साझा की थी। अधिकारी ने कहा कि नाबालिग की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए टीम गठित की गई हैं एवं संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: किचन सिंक के नीचे कभी नहीं रखना चाहिए ये चीजें, वरना घर आ सकती है निगेटिव एनर्जी

Kota के कुन्हाड़ी इलाके में नहर में गिरने से एक छात्र की मौत

Meerut में बच्ची से दुष्कर्म के लिए व्यक्ति को 10 साल की सजा

पासपोर्ट प्राधिकरण नवीनीकरण के लिए यात्रा कार्यक्रम नहीं मांग सकता : Supreme Court