अल्पसंख्यक भाजपा के बहकावे में नहीं आ सकते: गोवा कांग्रेस प्रमुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 11, 2019

पणजी। गोवा कांग्रेस के प्रमुख गिरीश चूडांकर ने कहा है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा पार्टी नेताओं से अल्पसंख्यकों तक पहुंच बनाने को कहा जाना अल्पसंख्यक समुदाय को मूर्ख बनाने का प्रयास है। हालांकि, चूडांकर ने कहा कि अल्पसंख्यकों को ‘मूर्ख’ नहीं बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को उनके खाने-पीने और पहनावे को लेकर भाजपा द्वारा पूर्व में की गई आलोचना को याद रखना चाहिए। केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने रविवार को कहा था कि पार्टी की ‘सर्व-समावेशी’ छवि बनाने के लिए शाह ने पिछले हफ्ते पार्टी के नेताओं से अल्पसंख्यक समुदायों तक पहुंच बनाने को कहा था।

इसे भी पढ़ें: AIIMS में उपचार के बाद गोवा लौटे मनोहर पर्रिकर, अग्नाशय की बीमारी है

चूडांकर ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, रविवार को जारी एक बयान में कहा, ‘अल्पसंख्यकों को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता है और वे भाजपा की उस चुप्पी को नहीं भूलेंगे, जब सात अक्टूबर, 2004 को विश्व हिंदू परिषद ने उन्हें (अल्पसंख्यकों) गोवा में राहु-केतु कहा था।’ उन्होंने कहा कि भाजपा का चेहरा तब और उजागर हो गया जब उसने अल्पसंख्यकों की कपड़े पहनने और खाने की आदतों को लेकर उनकी जीवनशैली पर हमला करना शुरू कर दिया। चूडांकर ने यह भी दावा किया कि भाजपा और आरएसएस ने गोवा के मुख्यमंत्री पद के लिए तब उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा को नजरअंदाज किया था जब मनोहर पर्रिकर को 2014 में रक्षामंत्री नियुक्त किया गया था।

प्रमुख खबरें

Pariksha Pe Charcha 2026: कार्यक्रम में कैसे शामिल हो सकते हैं छात्र? किन्हें मिलता है PM मोदी से बात करने का मौका

Naukri Ke Upay: नौकरी में सफलता पाने के लिए मंगलवार को करें ये उपाय, भाग्य का मिलेगा साथ

Waqf कानून का इफेक्ट! केरल के Munambam में NDA की शानदार जीत के क्या हैं मायने?

MGNREGA को लेकर प्रियंका गांधी का दावा, नाम बदलने में सरकार के बहुत सारे संसाधन होंगे खर्च