पर्रिकर के स्वास्थ्य पर बोले गोवा के मंत्री, करिश्मा हो सकता है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2018

पणजी। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर गुरूवार को कहा कि उनका हमेशा से यह मानना रहा है कि करिश्मा हो सकता है। राणे ने संवाददाता सम्मेलन में पर्रिकर के स्वास्थ्य के बारे में सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर बात करने के लिए वह उपयुक्त व्यक्ति नहीं हैं क्योंकि इस विषय पर उनके (पर्रिकर के) परिवार का अधिकार है।

पर्रिकर (62) अग्नाशय संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं और वह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कई दिनों तक भर्ती रहे थे। हफ्ते भर पहले उन्हें यहां नजदीक के डोना पॉला स्थिति अपने आवास में लाया गया। राणे ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्य ही उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी दे सकते हैं। यह उनका अधिकार है ना कि मेरा । मुझे लगता है कि हमे इस पर संवाददाता सम्मेलन में चर्चा नहीं करना चाहिए।’

मंत्री ने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि लोग चिकित्सा विज्ञान की अवहेलना कर भी स्वस्थ हो जाते हैं। इसलिए प्रार्थना कीजिए। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नये मुख्यमंत्री का सवाल ही नहीं पैदा होता।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat

Ghaziabad में खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद