शांतिपूर्ण तरीके से कश्मीर मुद्दा सुलझाएं भारत और पाक: मीरवाइज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2017

श्रीनगर। अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हिंसा में हुई बढ़ोत्तरी पर चिंता जताते हुए आज भारत और पाकिस्तान से कश्मीर मुद्दे को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए ‘‘परिपक्वता’’ दिखाने की अपील की। उन्होंने कहा कि परमाणु क्षमता से लैस दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव, हिंसा और कड़वाहट का ‘‘मूल कारण’’ कश्मीर का मुद्दा है।

 

करीब एक महीने से नजरबंद मीरवाइज ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘जब तक दोनों देश इस मुद्दे को सुलझाने की इच्छाशक्ति नहीं दिखाएंगे, निर्दोष लोगों की जानें जाती रहेंगी और कश्मीरी इन सबसे जूझते रहेंगे।’’ मीरवाइज ने कहा कि दोनों देशों का नेतृत्व सैन्य कार्रवाइयों से परहेज करे, क्योंकि इसका खामियाजा दोनों तरफ जम्मू-कश्मीर के लोगों और बेचारे सैनिकों को उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को कश्मीर मुद्दे को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की परिपक्ता दिखानी चाहिए और टकराव खत्म करना चाहिए। मीरवाइज ने कहा, ‘‘आज की दुनिया में युद्ध से मुद्दे नहीं सुलझते, न ही दमन से कोई हल निकलता है।’'

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया