BCCI के नए अध्यक्ष बने मिथुन मन्हास, Harbhajan Singh ने दी बधाई

By एकता | Sep 28, 2025

मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की वार्षिक आम बैठक के समापन के बाद, पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास को आधिकारिक तौर पर बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मन्हास इस पद के लिए निर्विरोध चुने गए हैं, और वह सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी के बाद लगातार तीसरे ऐसे अध्यक्ष बन गए हैं जो स्वयं क्रिकेटर रहे हैं। 45 वर्षीय मन्हास ने रोजर बिन्नी का स्थान लिया है।


हरभजन सिंह ने जताई खुशी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मिथुन मन्हास के अध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर करते हुए नई टीम को बधाई दी है। हरभजन सिंह ने कहा, 'मैं मिथुन (मन्हास) समेत नई बीसीसीआई टीम और सभी सदस्यों को बधाई देता हूं। बीसीसीआई और जय शाह ने क्रिकेटरों के लिए खेल को आगे बढ़ाने के लिए जो किया है, वह सराहनीय है।'


उन्होंने आगे कहा, 'हर क्रिकेट प्रेमी को एक नई दिशा मिली है और मुझे उम्मीद है कि बीसीसीआई खेल को बेहतर बनाने के लिए काम करेगा। जय शाह अपने पीछे एक बड़ी विरासत छोड़ गए हैं और अब वह आईसीसी के चेयरमैन हैं... जब एक क्रिकेटर किसी क्रिकेट संस्था का प्रमुख होता है, तो उसका अनुभव काम आता है... मैंने मिथुन के साथ बहुत खेला है, खासकर हमारे अंडर-19 दिनों में।'

 

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली के गुरु और रणजी विजेता कप्तान मिथुन मन्हास BCCI के नए 'बॉस', निर्विरोध चुने गए


मन्हास पर अब भारतीय क्रिकेट प्रशासन को विकास, प्रदर्शन और नवाचार के साथ आगे बढ़ाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। अध्यक्ष के चुनाव से पहले, शनिवार को हुई बैठक में कोषाध्यक्ष और आईपीएल अध्यक्ष सहित अन्य प्रमुख पदों के उम्मीदवारों पर चर्चा की गई थी। मन्हास इससे पहले जम्मू और कश्मीर क्रिकेट संघ के क्रिकेट निदेशक रह चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन