By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2024
मिजोरम के चंपई जिले में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया तथा इस सिलसिले में म्यांमा के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। असम राइफल्स ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक, खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस की एक संयुक्त टीम ने शुक्रवार को भारत-म्यांमा सीमा के पास जोखावथर से यह बरामदगी की।
असम राइफल्स ने बताया कि जब्त किए गए सामान में मैगजीन के साथ एक एम4 असॉल्ट राइफल, मैगजीन के साथ एक जर्मन निर्मित पिस्तौल, दो डबल बैरल राइफल, दो सिंगल बैरल राइफल, 5.56 मिमी के 20 कारतूस, नौ मिमी के छह चक्र कारतूस और दो हेलमेट शामिल हैं।