मेजर लीग बेसबॉल के खिलाड़ियों की जर्सी पर पर लिखा होगा ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 23, 2020

न्यूयॉर्क। मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) खिलाड़ियों के पास महामारी के कारण विलंब का सामना कर रहे सत्र के पहले दिन अपनी जर्सी की बांह पर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ या ‘यूनाईटेड फोर चेंज’ लिखने का विकल्प होगा। वाशिंगटन नेशनल्स के पिचर सीन डूलिटल ने कहा है कि उनकी टीम विचार कर रही है कि गुरुवार रात नस्लवाद विरोधी अभियान का समर्थन घुटने के बल झुककर करे या नहीं। लीग के शुरुआती मुकाबले में विश्व सीरीज चैंपियन वाशिंगटन को न्यूयॉर्क यांकीज की मेजबानी करनी है।

इसे भी पढ़ें: इमरान ताहिर बोले, पाकिस्तान की तरफ से नहीं खेल पाया, इसकी निराशा है

डूलिटल ने कहा, ‘‘मैं इस पर विचार कर रहूा हूं, विशेषकर पिछले हफ्ते यहां आने के बाद। एक टीम के रूप में अपने क्लबहाउस में भी हम दो दिन से इस पर बात कर रहे हैं। मुझे पता है कि यांकीज की टीम भी ऐसा ही कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि एक लीग के रूप में हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि अन्य खेल लीग ने अब तक जो किया है हम उनके नक्शेकदम पर चलें। हमने एमएलएस (मेजर लीग सॉकर) में देखा। हमने नैसकार में देखा। हमने देखा कि फार्मूला वन ने काफी ठोस संदेश दिया।

प्रमुख खबरें

वेनेजुएला और रूस-यूक्रेन तनाव से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

RBI के हस्तक्षेप से रुपये को सहारा, बॉन्ड यील्ड और विदेशी निवेश पर नजर

Kajaria Bathware में 20 करोड़ की कथित धोखाधड़ी, CFO के खिलाफ पुलिस में शिकायत

T20 World Cup Team: रोल की उलझन में बाहर हुए शुभमन गिल, सैमसन की ओपनिंग में वापसी