ताजपोशी के बाद बोले ज़ोरमथंगा, MNF का NDA छोड़ने का इरादा नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2018

आइजोल। मिजोरम के नए मुख्यमंत्री ज़ोरमथंगा ने शनिवार को कहा कि उनके दल मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) का भाजपा नीत राजग और पूर्वोत्तर प्रजातांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) को छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब और नशे की लत से निपटना उनकी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है और पहले दिन से ही विकास परियोजनाओं को शुरू किया जाएगा। उन्होंने यहां राजभवन में राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘इस समय राजग और एनईडीए को छोड़ने की कोई मंशा नहीं है।’

इसे भी पढ़ें: इन तीन कारणों की वजह से मिजोरम की जनता ने कांग्रेस को नकारा

मिजोरम के मुख्यमंत्री के तौर पर यह उनका तीसरा कार्यकाल है। भाजपा के साथ जाने पर ईसाई बहुल राज्य में कुछ तबकों की आलोचना का सामना कर रहे ज़ोरमथंगा ने कहा कि एमएनएफ का राजग और एनईडीए से गठजोड़ जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का जोर आर्थिक विकास पर रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘खेती के लिए बेहद जमीन उपलब्ध है और हम प्रति व्यक्ति आय में इजाफे की उम्मीद कर रहे हैं। हमे आशा है यह (प्रति व्यक्ति आय) देश में सर्वाधिक होगी।’ ज़ोरमथंगा ने कहा, ‘शराब और नशे की लत से निपटना एमएनएफ मंत्रिमंडल की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक होगी।’ उन्होंने कहा कि शराब और मादक पदार्थ नशे के आदि लोगों के लिए नशा मुक्ति केंद्रों की स्थापना की जाएगी।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress