शिवसेना भवन के सामने लगाया गया लाउडस्पीकर, हनुमान चालीसा का होगा पाठ; पुलिस फोर्स तैनात

By निधि अविनाश | Apr 10, 2022

लाउडस्पीकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बता दें कि, राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने रामनवमी के मौके पर शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर लगाय है और हनुमान चालीसा बजाने की घोषणा कर दी है। एमएनएस द्वारा साझा की गई इस जानकारी के अनुसार, आज यानि रामनवमी के दिन को ही हनुमान चालीसा के पाठ के लिए चुना गया है।

इसे भी पढ़ें: गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई तीव्रता

शिवसेना ऑफिस के पास एमएनएस कार्यकर्ताओं द्वारा लाउडस्पीकर लगाने के बाद से शिवसेना भवन के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बता दें कि, मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर आवाज उठाने के बाद एमएनएस ने शिवसेना भवन के सामने पोस्टर लगाया था।

इसे भी पढ़ें: J&K के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाब, एनकाउंटर में LeT का स्वयंभू कमांडर ढेर

उल्लेखनीय है कि, 2 अप्रैल को राज ठाकरे ने महाराष्ट्र की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी। वहीं राज ठाकरे ने एक रैली में कहा था कि, मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते है? अगर इस पर रोक नहीं लगाया गया तो तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि, मैं प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूं।मुझे अपने धर्म पर गर्व है।'

प्रमुख खबरें

Rabri Devi ने मुख्यमंत्री Nitish Kumar पर महिलाओं को अपमानित करने का लगाया आरोप

Wipro के नए CEO को वेतन, अन्य लाभ के रूप में मिलेगा सालाना करीब 60 लाख डॉलर

Prajwal Revanna Sex Scandal: सेक्स स्कैंडल मामले में जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, जेडीएस ने पार्टी से किया निलंबित

What is Delhi Liquor Policy case Part 6| शराब घोटाले में के कविता का नाम कैसे आया? | Teh Tak