चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीटा, चार दिन बाद अस्पताल में तबरेज ने तोड़ा दम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2019

सरायकेला खरसावां। एक मोटरसाइकिल चुराने के संदेह पर पिछले सप्ताह कथित तौर पर कई घंटों तक बुरी तरह पिटाई के शिकार हुए एक व्यक्ति ने चार दिन बाद दम तोड़ दिया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस घटना का एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें पीड़ित को ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ बोलने के लिए विवश किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि तबरेज अंसारी की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है जिसने 22 जून को जमशेदपुर में टाटा मेन अस्पताल में दम तोड़ दिया था। 

 इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने की नक्सली हमले की निंदा, कहा- नए सिरे से बनाई जाए रणनीति

पुलिस ने कहा कि हाल ही में निकाह करने वाले अंसारी की एक खंभे से बांधकर 18 जून को रात भर लाठियों से पिटाई की गई। इसके तीन दिन बाद उसने 21 जून को बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उसे सरायकेला सदर (जिला) अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि अगले दिन उसे जमशेदपुर के टाटा मेन अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने बताया, ‘‘हमने मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है...और इसने पहले ही रविवार रात में इलाके में छापेमारी की है।’’ 

इसे भी पढ़ें: दास ने हर्षवर्धन से मुलाकात कर रांची के सीआईपी को उत्कृष्टता केंद्र का दर्जा प्रदान करने की मांग की

इस घटना के एक वीडियो में भीड़ द्वारा अंसारी पर कथित तौर पर जबरन धार्मिक नारे लगवाने के लिये दबाव डाला जा रहा है। इस बारे में पूछे जाने पर कार्तिक एस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ ‘‘सांप्रदायिक भावनाएं’’ भड़काने का मामला दर्ज किया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। एसपी ने कहा, ‘‘पापु मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।’’ उन्होंने बताया कि घटना के विस्तृत ब्यौरा का खुलासा संवाददाता सम्मेलन के दौरान किया जाएगा। यह घटना 18 जून को उस समय हुई जब तबरेज अंसारी अपने दो दोस्तों के साथ यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर जमशेदपुर से पूर्वी सिंहभूमि जिला लौट रहा था।

इसे भी पढ़ें: रहस्यमय मौत के बाद अब रहस्य भरे तरीके से गायब हुआ मर्लिन मुनरो का स्टेच्यू

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और सरायकेला खरसावां जिले के धतकिडिह गांव में उस पर एक मोटरसाइकिल चुराने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि अंसारी के दोस्त बच निकलने में सफल रहे लेकिन उसे एक खंभे से बांध दिया गया और रात भर लाठियों से उसकी पिटाई होती रही। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अंसारी की पत्नी ने एक शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने कई लोगों के नाम लिए हैं। अंसारी की पत्नी शाइस्ता परवीन ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘उसे गिरफ्तार करने और जेल भेजने के बजाय पुलिस को उसे अस्पताल ले जाना चाहिए था।’’

 

प्रमुख खबरें

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया

Puri Assembly Seat के कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, घायल

Delhi में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया