दास ने हर्षवर्धन से मुलाकात कर रांची के सीआईपी को उत्कृष्टता केंद्र का दर्जा प्रदान करने की मांग की

das-also-met-harshvardhan-and-demanded-ranchi-s-cip-to-provide-status-of-excellence
[email protected] । Jun 11 2019 12:28PM

दास ने बेंगलुरू के निमहन्स की तर्ज पर रांची के सीआईपी को उत्कृष्टता केंद्र का दर्जा प्रदान करने की भी मांग की।

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मिलकर अनुरोध किया कि भारतीय चिकित्सा परिषद् (एम सी आई) से तकनीकी पहलुओं पर समन्वय बनाते हुए दुमका, पलामू और हजारीबाग में इस वर्ष से ही मेडिकल की पढ़ाई प्रारंभ कराने में पहल करें। दास ने बेंगलुरू के निमहन्स की तर्ज पर रांची के सीआईपी को उत्कृष्टता केंद्र का दर्जा प्रदान करने की भी मांग की।

इसे भी पढ़ें: रघुवर दास बोले, लोकसभा चुनाव में जनता ने वंशवाद और तुष्टिकरण को नकारा

एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह कोशिश करेंगे कि तकनीकी दिक्कतें दूर हों और इसी वर्ष से दुमका, पलामू और हजारीबाग के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हो जाये। उन्होंने यह भी कहा कि राँची के सीआईपी को जल्द ही सेंटर फॉर एक्सीलेंस का दर्जा मिलने के लिए भी वह प्रयास करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़