Mock Drill in Delhi NCR: दिल्ली में भूकंप व औद्योगिक हादसों से निपटने की तैयारियों की जांच के लिए ‘मॉक ड्रिल’

By रेनू तिवारी | Aug 01, 2025

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) राष्ट्रीय राजधानी में आपदाओं से निपटने में आपातकालीन सेवाओं और सरकारी एजेंसियों की तैयारियों का आकलन करने के लिए शुक्रवार को एक विशाल मॉक ड्रिल का आयोजन किया। यह अभ्यास 11 जिलों के 55 स्थानों पर एक साथ किया गया, जिसमें कई एजेंसियों ने हिस्सा लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, इस ‘मॉक ड्रिल’ की शुरुआत एक नकली भूकंप की स्थिति बनाकर की गई। इसके बाद औद्योगिक और परिवहन क्षेत्रों में रासायनिक रिसाव के परिदृश्य को शामिल किया गया।

इसे भी पढ़ें: मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में विराट-धोनी और रोहित शर्मा के साथ दिखेंगे Lionel Messi

 

इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय की तैयारियों की जांच करना था। अधिकारियों ने बताया कि यह अभ्यास दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में एक साथ किया गया। इस दौरान अग्निशमन सेवा, पुलिस और राजस्व विभाग सहित विभिन्न एजेंसियों के बड़ी संख्या में कर्मियों ने रमेश नगर मेट्रो स्टेशन, मदर इंटरनेशनल स्कूल और राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल जैसे स्थानों पर बचाव एवं राहत अभ्यास में भाग लिया।

आरएमएल अस्पताल में भूकंप और औद्योगिक दुर्घटना की स्थिति में आपातकालीन प्रतिक्रिया स्थिति की तैयारियों का अभ्यास कराया गया। मदर इंटरनेशनल स्कूल में, भूकंप के संकेत मिलने पर गैस और बिजली कनेक्शन काटने तथा बचाव का अभ्यास कराया गया।

इसे भी पढ़ें: आईआईएमसी के प्राध्यापक डॉ. विनीत उत्पल की पुस्तक 'सोशल मीडिया' का लोकार्पण

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने भारतीय सेना तथा दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकारों के सहयोग से अभ्यास सुरक्षा चक्र का आयोजन किया, जो एक ‘फील्ड-लेवल मॉक ड्रिल’ के साथ समाप्त हुआ। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने एक बयान में कहा कि भूकंप और औद्योगिक रासायनिक आपदा की स्थिति में दिल्ली-एनसीआर की तैयारियों की जांच के लिए आयोजित इस ‘मॉक ड्रिल’ के समन्वय की जिम्मेदारी उसकी प्रमुख एजेंसी के रूप में डीडीएमए निभा रहा है।

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?