मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट अब बना मोदी कोड ऑफ कंडक्ट: कांग्रेस

By अभिनय आकाश | May 01, 2019

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में क्लीनचिट दे दी है। चुनाव आयोग ने बैठक के बाद कहा कि पीएम मोदी ने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है। वहीं, कांग्रेस आयोग के इस फैसले के बाद कांग्रेस पार्टी हमलावर हो गई है। पहले तो आयोग के इस फैसले पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नेता कपिल सिब्बल ने चुनाव आयोग की आलोचना की थी। जिसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आचार संहिता को एक नया नाम दिया है और 'मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट' को 'मोदी कोड ऑफ कंडक्ट' बताया है। 

 इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं कियाः चुनाव आयोग

बता दें कि कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शिकायत की थी। सुष्मिता देव ने अपनी याचिका में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह द्वारा अपनी सभाओं में आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन की अनेक घटनाओं को सूचीबद्ध किया था। सुष्मिता देव ने कहा था कि मोदी ने 1 अप्रैल को महाराष्ट्र के वर्धा में अपने भाषण में पहली बार संहिता का उल्लंघन किया था जहां उन्होंने कथित रूप से भगवा आतंकवाद का मुद्दा उठाया था। साथ ही पीएम मोदी ने युवा वोटरों को अपना पहला वोट सेना के नाम पर देने की अपील की थी।

 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज