मोदी को इतिहास महज स्टंटमैन की तरह करेगा याद: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2019

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लोकसभा चुनावों में गोल पोस्ट (मानक) बदलने और सशस्त्र बलों की वीरता एवं शहादत का दुरूपयोग करने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि इतिहास उन्हें ‘महज स्टंटमैन’ की तरह याद करेगा न कि महान ‘स्टेटस्मैन’ (राजनेता) के तौर पर। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी, काला धन, अर्थव्यवस्था, एमएसएमई क्षेत्र में निराशा पर बात नहीं कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में बोलीं सुष्मिता देव, मोदी और शाह के भाषणों से फैल रहा वैमनस्य

सिंघवी ने कहा कि इसके बजाय वह ‘अप्रासंगिक मुद्दों’ पर बात कर रहे हैं क्योंकि 2014 में किए गए वादों पर उन्होंने कोई काम नहीं किया। उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वह राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का अपमान कर अपने पद की गरिमा को कमतर कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि वास्तविक मुद्दों को भटकाकर मोदी गोल पोस्ट बदल रहे हैं।

प्रमुख खबरें

ड्रेस कोड का पालन नहीं करने पर ऑटो रिक्शा चालकों का चालान काटा जाएगा : Gurugram Traffic Police

फर्जी ऑनलाइन समीक्षा पर लगाम लगाने को उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बुलाई बैठक

India-Bhutan Customs Group की बैठक में तस्करी रोकने पर चर्चा

Uttar Pradesh के नोएडा में सीवर के गड्ढे में गिरी गाय, बाहर निकाला गया