मोदी ने हिंदू विरासत माह संपन्न होने पर अमेरिका के विश्व हिंदू परिषद को बधाई दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2021

नयी दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के विश्व हिंदू परिषद को उसके हिंदू विरासत माह समारोह संपन्न होने पर बधाई दी। विश्व हिंदू परिषद (विहिप-अमेरिका) अमेरिका और कनाडा के करीब 100 संगठनों का साझा मंच है जो हिंदू विरासत माह का समापन समारोह मना रहा है।

मोदी ने परिषद को लिखी चिट्ठी में कहा कि इस उत्सव से भारतीय समुदाय के सदस्यों को अपनी मातृभूमि से जुड़ाव को और मजबूत करने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति विडोडो से विस्तृत रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी संपन्न संस्कृति और विरासत की सार्वभौमिकता, समय से परे अपील करती है जिसकी जड़ें सभी प्रकार के जीवों के कल्याण और देखभाल में हैं। इसका अंतनिर्हित संदेश मानवता को रोजमर्रा की चुनौतियों के समाधान का रास्ता दिखाता है।’’

मोदी ने पत्र में कहा, ‘‘भारतीय समुदाय के लोग भारतीय संस्कृति, परंपरा और मूल्यों के दूत हैं। ऐसे आयोजन ‘भारतीयता’ और ‘सनातन’ विचारों और मूल्यों से जुड़ाव को मजबूत करने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: वर्ष 2022 में इंडोनेशिया और वर्ष 2023 में भारत में होने वाली बैठक का इंतजार : जी 20 नेता

 

प्रमुख खबरें

Ajit Pawar के निधन के बाद NCP Merger पर सस्पेंस, शरद पवार के दावे को तटकरे ने बताया गलत

Patna NEET Case: परिवार का आरोप- सबकी मिलीभगत, CBI से नहीं, कोर्ट निगरानी में हो जांच

T20 World Cup 2026: UAE ने किया Squad का ऐलान, कप्तान Waseem की सेना देगी बड़ी टीमों को चुनौती?

Delhi High Court का बड़ा फैसला, Revenue Secretary के खिलाफ CAT का Contempt Order किया रद्द