मोदी फेल हो गए, हम रखेंगे बेरोजगार और किसानों का ख्याल: राहुल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2019

पटना। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि कर्ज में डूबे किसानों और बेरोजगार युवाओं को राहत देने में यह सरकार विफल रही है। गांधी ने पटना के गांधी मैदान में कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली को संबोधित करते हुए नोटबंदी को दुनिया का सबसे बडा घोटाला करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार ने उद्योगपतियों का करोडों रुपये का कर्ज माफ किया लेकिन नरेंद्र मोदी ने किसानों का एक रूपये का कर्ज भी माफ नहीं किया। राहुल ने हाल में संपन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि हमने चुनाव के समय किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था जिसे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ और राजस्थान में सत्ता में आने पर पूरा किया। उन्होंने हाल में पेश बजट में किसानों के लिए की गई घोषणा का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने उसे ऐतिहासिक निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के प्रत्येक किसान को 17 रुपये देकर उनका अपमान किया गया है, इसका जवाब किसान भाजपा को देंगे। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के किसानों ने नरेंद्र मोदी और भाजपा को अपना जवाब दे दिया है।

 

 

 

राहुल ने आरोप लगाया कि एक तरफ नरेंद्र मोदी उद्योगपतियों के साढे़ तीन लाख करोड़ रूपये माफ करते हैं लेकिन किसानों द्वारा इसकी मांग करने पर अरुण जेटली कहते हैं यह हमारी नीति में शामिल नहीं है। उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि हमने नरेंद्र मोदी की तरह कोई झूठा और खोखला वादा नहीं किया। राहुल गांधी ने केंद्र की राजग सरकार पर राफेल सौदे में अनियमितता का आरोप लगाते हुए रैली में ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगावे।उन्होंने कहा कि अब बिहार में विपक्ष की सरकार आने वाली है। सब लोग मिलकर बिहार से भाजपा और नीतीश कुमार को हटाने जा रहे हैं। इसके गहरे कारण हैं। बडे़..बडे़ वादे किए। जहां जाते हैं मोदी जी कोई न कोई वादा कर आते हैं। नीतीश जी की भी यही आदत है। गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी और बिहार की नीतीश कुमार नीत राजग सरकार पर रोजगार देने का वादा करके उसे पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कभी बिहार का चीनी के उत्पादन में देश में 27 प्रतिशत योगदान हुआ करता था पर अब वह मात्र दो प्रतिशत रह गया है।

 

यह भी पढ़ें: बंगाल में CBI VS POLICE, ममता ने दिया धरना, कहा- मोदी कर रहे तख्ता पलट का प्रयास

 

राहुल गांधी ने वादा किया कि कांग्रेस के केंद्र में सत्ता में आने पर पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि दूसरी हरित क्रांति अब छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में होगी। बिहार में विपक्ष की सरकार बनने पर इसमें इस प्रदेश का भी नाम जोड़ा जाएगा ।गांधी ने कांग्रेस शासित छत्तीसगढ, राजस्थान और मध्यप्रदेश में किसानों का कर्ज माफ किए जाने सहित उठाए जा रहे अन्य कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार आने पर हमने जो काम इन तीनों राज्यों में किया है, उसे पूरे हिंदुस्तान में करेंगे ।उन्होंने कहा कि बिहार में अगर आप मौका देंगे तो कांग्रेस, राजद, रालोसपा, हम और वीआईपी का गठबंधन :महागठबंधन: यही काम करके दिखा देगा।राहुल ने कहा 'मैनें उत्तर प्रदेश में कह दिया है कि कांग्रेस पार्टी बैकफुट पर नहीं फ्रंट फुट पर खेलने वाली है। तेजस्वी और लालू जी के साथ मिलकर कांग्रेस यहां भी फ्रंटफुट पर खेलेगी और हम छक्का मारेंगे।

 

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal