जनता के साथ संपर्क खो चुकी है मोदी सरकारः केजरीवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2016

विमुद्रीकरण वापस लेने से वित्त मंत्री अरुण जेटली के इनकार के एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज कहा कि मोदी सरकार लोगों के साथ अपना ‘‘संपर्क खो’’ चुकी है और विमुद्रीकरण के उसके फैसले से ‘‘असंवेदनशीलता’’ की बू आती है। केजरीवाल ने एक ट्वीट संदेश में कहा, ‘‘मैं बहुत दुखी हूं कि वित्तमंत्री ने नोटबंदी की समीक्षा करने और उसकी वापसी पर विचार करने से सीधे मना कर दिया। लोगों से मोदी सरकार का संपर्क टूट गया है और वह बहुत असंवेदनशील बन गई है।’’

 

केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को मांग की थी कि एक हजार और पांच सौ रूपये के नोटों का विमुद्रीकरण तीन दिन के अंदर वापस लिया जाए। आप प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘भक्तों’ (अंधसमर्थकों के लिए मोटे तौर पर इस्तेमाल होने वाली शब्दावली) पर भी आक्रमण किया। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी भक्त सरेआम गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। वे मोदी मोदी के नारे लगा कर डराते हैं। उनसे डरिए मत। उन्हें पलट कर जवाब दीजिए। और चुप करा दीजिए।’’

 

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम