जल्द ही किसानों को एक और बड़ी खुशखबरी दे सकती है मोदी सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2018

जयपुर। केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज कहा कि केन्द्र सरकार कुछ दिनों में किसानों को एक और खुशखबरी देने वाली है। फसलों की खरीद के बारे में बातचीत करते हुए शेखावत ने कहा कि सरकार किसानों के मुद्दों के समाधान के लिए प्रतिबद्व है और किसानों के ​कल्याण और विकास के लिये तंत्र को मजबूत किया जा रहा है।

शेखावत ने आज यहां एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा कि इसके लिये प्रधानमंत्री ने नीति आयोग से आग्रह किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम नीति आयोग के साथ मिलकर इस पर काम कर रहें है। प्रधानमंत्री आने वाले समय में किसानों के लिये एक और खुशखबरी देने वाले है।’’ उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने हाल ही खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्वि की है और पूर्व में नाफेड के माध्यम से मूल्य समर्थन योजना के तहत दालों एवं आयलसीड की खरीद के लिये रिण सीमा भी बढाई है।

 

शेखावत ‘रेपसीड-मस्टर्ड कॉन्क्लेव-2018’ में भाग लेने जयपुर आये थे। उन्होंने कहा कि ‘‘सशक्त भारत का मार्ग किसानों के खेत से होकर गुजरता है, इसलिए हमारा किसान सशक्त होगा तो देश भी सशक्त होगा।'

प्रमुख खबरें

आरक्षण, संविधान और जाति के नाम पर लोगों को बाँट रही कांग्रेस: Anurag Thakur

आज दिल्ली के इतिहास का काला दिन, मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति को लेकर Delhi High Court की टिप्पणी AAP सरकार के लिए शर्मनाक: Virendraa Sachdeva

Jabalpur में BJP नेता को चाकू से हमला कर किया घायल, तीन आरोपी गिरफ्तार

Tejashwi Yadav पर फिर बरसे नीतीश कुमार, नौकरी देने का काम हम कर रहे, वो श्रेय लेने लगता है