एनपीए को लेकर मोदी सरकार का रुख स्पष्ट नहीं: चिदंबरम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 21, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने नरेंद्र मोदी सरकार की बैकिंग नीति को लेकर शुक्रवार को निशाना साधा और कहा कि गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) के संदर्भ में कोई स्पष्ट रुख नहीं होने की वजह से बैंकों के पास कर्ज देने के लिए पैसे नहीं हैं।

 

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट कर यह भी दावा किया कि निर्यात के लिए ऋण सुविधा जून, 2017 में 39,000 करोड़ रुपये थी, लेकिन जून, 2018 में 22,300 करोड़ रुपये रह गयी। उन्होंने कहा, ‘‘एनपीए को लेकर राजग सरकार के अस्पष्ट रुख की वजह से बैंकों के पास कर्ज देने के लिए पैसे नहीं हैं।’’

 

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘संदेह और बदले की कार्रवाई के माहौल में बैंकर सिर्फ सेवानिवृत्ति की तारीख की तरफ देख रहा है।’’

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana