किसानों को बोझ समझती है मोदी सरकार: राहुल गांधी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 10, 2018

मोहाली (पंजाब)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नौकरियों और किसानों के बकाये के मुद्दे पर सोमवार को केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर हमला बोला और कहा कि मोदी सरकार किसानों को ‘बोझ’ समझती है। राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि देश की हर संस्था पर हमला किया जा रहा है। एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) द्वारा हिंदी अखबार ‘नवजीवन’ को फिर से शुरू करने की घोषणा करने के बाद राहुल अपना भाषण दे रहे थे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे। 

 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मुख्य मुद्दे नौकरियां और किसानों का बकाया है। देश में रोष बढ़ता जा रहा है।’’ राहुल ने कहा, ‘‘पंजाब की जमीन पर मैं कहना चाहता हूं कि चाहे 21 वीं सदी हो या 22 वीं सदी, यह देश किसानों के बगैर आगे नहीं बढ़ सकता। खाद्य सुरक्षा और किसानों के भविष्य की सुरक्षा किये बगैर देश आगे नहीं बढ़ सकता, यह शत प्रतिशत स्पष्ट है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नौकरियों और किसानों के लिए, राज्यों में कांगेस सरकारें को और जब राष्ट्रीय स्तर पर हमारी सरकार बनेगी तब 21 वीं सदी की रणनीति के अनुसार नये तरीके से काम करना होगा और हम यह आसानी से कर सकते हैं क्योंकि हम भारत की जनता की आवाज सुनते हैं।’’


यह भी पढ़ें: कुशवाहा के NDA छोड़ने पर सुरजेवाला बोले, आइये नए भारत का करें निर्माण

 

 

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस संस्थाओं की रक्षा करने के लिए लड़ रही है और हम जीतेंगे। हम चुनावों में भाजपा को हरायेंगे और उसे उसकी जगह दिखा देंगे। लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा। इन दोनों मुद्दों-- पहला, नौकरियों का और दूसरा, किसानों का-- को हल करना होगा।’’

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान