अब्दुल्ला को झुकाने के अनैतिक प्रयास में विफल हो जाएगी मोदी सरकार: येचुरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2020

नयी दिल्ली। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला से ईडी की पूछताछ को लेकर मंगलवार को सरकार की आलोचना की और आरोप लगाए कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री को ‘‘झुकाने के लिए’’ केंद्र ‘‘खुलेआम धमकी देने की युक्ति’’ अपना रहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री से जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में करोड़ों रुपये के घोटाले के सिलसिले में छह घंटे पूछताछ की थी, जिसके बाद केंद्र शासित क्षेत्र के मुख्य धारा के राजनीतिक दलों के गठबंधन पीपुल्स अलायंस ने इसे ‘‘राजनीतिक बदले’’ की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया। येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘डॉ. फारूक अब्दुल्ला देश के वरिष्ठतम नेताओं में से एक हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सांसद को इस तरह के खुलेआम धमकी वाली युक्तियों से डाराया नहीं जा सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार डॉ. अब्दुल्ला को झुकाने के अपने अनैतिक प्रयास में विफल होगी। हम उनके साथ हैं।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana