कृषि को बिजनेस का रूप देगी मोदी सरकार, किसानों को मिलेंगे 15 लाख

By टीम प्रभासाक्षी | Aug 18, 2021

किसानों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार नई योजनाएं ला रही है। अब किसानों की आय बढाने के लिए सरकार कृषि बिल ला रही है। दरअसल, सरकार कृषि को बिजनेस का रूप देना चाहती है। 

इसे भी पढ़ें: संजय राउत पर भाजपा का पलटवार, कहा- अपने गिरेबान में झांकें फिर उठाएं उंगली 

सरकार किसानों को 15 लाख रूपए मुहैया कराएगी, जिससे किसान खेती कर सकें। इस स्कीम से किसानों को सीधा फायदा मिलेगा। किसानों को किसी दलाल या महाजन के पास अब नहीं जाना होगा। योजना के तहत तीन सालों में पैसे का भुगतान करेगी सरकार।

क्या है प्रक्रिया?

कृषि मंत्रालय के तहत आने वाले एफपीओ स्कीम की शुरूआत की गई है, इस स्कीम के तहत कृषि से संबंधित लोगों को 15 लाख रूपए दिए जाएंगे। इसका लाभ लेने के लिए 11 किसानों को मिलकर एक कंपनी बनानी होगी। इससे किसानों को कृषि से संबंधित उपकरण, फर्टिलाइजर्स, बीज या दवाएं खरीदने में आसानी होगी। 

इसे भी पढ़ें: तेलों की कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए मोदी मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला, अब दाम तय करेगी सरकार ! 

यहां करें अप्लाई

इस योजना को अभी धरातल पर नहीं लाया गया है, लाभ पाने के लिए किसानों को थोड़ा इंतजार करना पडेगा। रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही सरकार नोटिफिकेशन जारी करेगी।

प्रमुख खबरें

BCCI का गेम चेंजर फैसला: महिला घरेलू क्रिकेटरों की Match Fee का कोटा बढ़ा, सालों की मांग हुई पूरी!

Jacob Duffy की घातक गेंदबाज़ी पर अश्विन हुए मुरीद, तोड़ा रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड

Asia Cup final के बाद बवाल, PCB ICC में करेगा शिकायत; भारतीय खिलाड़ियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप

सात निश्चय-3 का प्रचार प्रभावी ढंग से करे विभाग, मंत्री विजय चौधरी ने विभाग के कामों की समीक्षा की