भारतीयों की वतन वापसी को लेकर ममता पर दिलीष घोष का पलटवार, बोले- मोदी हैं तो मुमकिन है

By अनुराग गुप्ता | Mar 05, 2022

कोलकाता। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। ऐसे में यूक्रेन में फंसे भारतीयों को तेजी से एयरलिफ्ट करने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा के तहत अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। लेकिन नेताओं समेत पूरा देश भारतीय छात्र और नागरिकों को लेकर काफी चितिंत हैं। इसी बीच भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। 

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी का वाराणसी में हिंदू युवा वाहिनी ने किया विरोध, तृणमूल कांग्रेस ने आलोचना की 

भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि भारत विश्व शक्ति बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है। इतने बड़े संकट में भारतीय ध्वज प्रासंगिक होता जा रहा है और खुद को धीरे-धीरे एक अंतरराष्ट्रीय पारगमन प्रतीक में बदल रहा है। उन्होंने कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से सुरक्षित पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए विभिन्न देशों के नागरिक भारतीय ध्वज की शरण में हैं। मोदी हैं तो मुमकिन है।

इसे भी पढ़ें: वाराणसी में ममता बनर्जी को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, बीच सड़क पर खड़े होकर कहा- डरने वाली नहीं हूं

क्या बोलीं थीं ममता बनर्जी ?

मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा था कि मैं यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के जीवन को लेकर बहुत चिंतित हूं। जीवन बहुत कीमती है। उन्हें वापस लाने में इतना समय क्यों लग रहा है? चीजें पहले क्यों नहीं की गईं? मैं केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि तत्काल पर्याप्त संख्या में उड़ानों की व्यवस्था की जाए और सभी छात्रों को जल्द से जल्द वापस लाया जाए। 

प्रमुख खबरें

शनि की साढ़ेसाती 2026: मेष राशि वालों के लिए चुनौतियां और समाधान, जानें ज्योतिषीय उपाय

उस्मान हादी के इंकलाब मंच ने की न्याय की मांग, ढाका में विरोध प्रदर्शन किया

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स

लोगों को हो रही परेशानी...H-1B वीजा अपॉइंटमेंट में देरी पर भारत ने ट्रंप सरकार के सामने उठाया मुद्दा