नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बल्कि पार्टी प्रचारक की भूमिका निभा रहे हैं : माकपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2021

नयी दिल्ली। माकपा ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बावजूद पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में प्रचार जारी रखने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रविवार को निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह देश के प्रधानमंत्री की नहीं बल्कि एक ‘‘प्रतिबद्ध पार्टी प्रचारक’’ के रूप में अपनी भूमिका का प्रदर्शन कर रहे हैं। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कई ट्वीट करके कहा कि जब हम भारतीय एक महामारी के प्रकोप से पीड़ित हैं, तो दुर्भाग्य से हमारे पास कोई केंद्र सरकार नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे पास एक चुनाव प्रचारक वाली एक पीआर (जनसम्पर्क) कंपनी है, जिसने निर्लजता से जनता को दुख, दर्द में छोड़ दिया है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका और चीन जलवायु संकट पर तत्काल सहयोग के लिए हुए सहमत

उन्होंने कहा कि मोदी के लिए पार्टी के एक प्रतिबद्ध प्रचारक के रूप में अपनी भूमिका का प्रदर्शन करना भारत के प्रधानमंत्री की भूमिका का प्रदर्शन करने से अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इसलिए उनकी प्राथमिकता चुनाव प्रचार है, यदि कुछ समय बचता है, तो वह टीवी पर तस्वीरों और सुर्खियों में उसे लगाते हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खराब स्थिति है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत कई दशकों में अपने सबसे भीषण संकट का सामना कर रहा है जिसे एक पूर्व सेना प्रमुख ने युद्ध की तरह बताया है। लेकिन मोदी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, राज्य के मुख्यमंत्रियों के लिए अनुपलब्ध हैं और संक्रमण फैलाने वाले कार्यक्रमों की समाप्ति के बाद एक बैठक करने का दिखावा करते हैं।’’ वाम नेता ने उल्लेखित किया कि उनकी पार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए बड़ी सार्वजनिक रैलियां नहीं करेगी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे के दो भतीजों ने दम तोड़ा

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस ने भी इसकी घोषणा की है। लेकिन भाजपा के यह नेता, जो गृह मंत्री भी हैं, कोविड-19 के बारे में हास्यास्पद, अवैज्ञानिक बातें करते हैं। क्या उनकी और मोदी की रैलियां भारतीयों के जीवन से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं?’’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के एक दिन में 2,61,500 नये मामले सामने आये हैं जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,47,88,109 हो गई है जबकि उपचराधीन मामलों ने 18 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है।

सुबह 8 बजे के आंकड़े के अनुसार देश में 1,501 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,77,150 हो गई। येचुरी ने मोदी की शनिवार की इस टिप्पणी पर भी सवाल उठाया कि भारत ने ‘‘पिछले साल कोविड-19 को हरा दिया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या सच में? हम इस दुखद स्थिति में क्यों हैं? आपके पास लोगों को मौत के मुंह में जाने से रोकने के लिए अभी भी कोई योजना नहीं है, कोई रणनीति नहीं है ? सभाओं और अपनी चुनावी रैलियों को रोकें। अपने निजी ट्रस्ट फंड को लोगों के स्वास्थ्य के लिए जारी करें।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या