'मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है', राहुल ने ट्वीट कर कहा

By अंकित सिंह | Dec 28, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बां की तबीयत खराब है। फिलहाल वह अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती हैं। इन सबके बीच खबर यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचेंगे। दूसरी ओर इस खबर पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा है कि नरेंद्र मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं। 

 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी की मां हीरा बा की बिगड़ी तबीयत, अहमदाबाद के अस्पताल में हुईं भर्ती


जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को अहमदाबाद में यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है। अस्पताल का कहना है कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री जी की पूज्य माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है। हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। सेंटर के अनुसार, हीराबेन मोदी (100) की हालत स्थिर है। प्रधानमंत्री मोदी के अपनी बीमार मां से मिलने अस्पताल पहुंचने की खबरों के बीच अस्पताल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील