PM मोदी की मां हीरा बा की बिगड़ी तबीयत, अहमदाबाद के अस्पताल में हुईं भर्ती

PM Modi mother Heeraba
ANI
अभिनय आकाश । Dec 28 2022 1:50PM

पीएम मोदी की मां इस साल 100 साल की हो गईं और उन्हें पहले भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी गांधीनगर में अपनी मां से उनके घर पर मिले थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबरों के मुताबिक, हीराबेन मोदी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल ले जाया गया। पीएम मोदी की मां इस साल 100 साल की हो गईं और उन्हें पहले भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी गांधीनगर में अपनी मां से उनके घर पर मिले थे।

इसे भी पढ़ें: Birthday Special। भाजपा के संकट मोचक थे अरुण जेटली, मोदी सरकार के कई फैसलों में रही थी अहम भूमिका

इससे पहले पीएम मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी मंगलवार को एक कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थ।  रिपोर्टों के अनुसार, वह अपने बेटे, बहू और पोते के साथ बांदीपुर जा रहे थे, जब उनकी मर्सिडीज बेंज कर्नाटक के मैसूरु के पास एक डिवाइडर से टकरा गई।  सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के वक्त चालक के अलावा प्रह्लाद, उनके पुत्र, पुत्रवधू और एक बच्चा कार में था। ऐसा बताया गया है कि उन्हें कुछ चोटें आई हैं और उन्हें जेएसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक कि चोटें ‘‘मामूली’’बताई जा रही हैं। यह हादसा अपराह्न करीब डेढ़ बजे काडाकोला के निकट हुआ। ऐसा बताया जा रहा है कि बांदीपुर जा रही कार सड़क पर बने डिवाइडर से जा टकराई।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़