बेंगलुरू की एक एमटेक स्नातोकोत्तर की पारिस्थितिकी अनुकूल पहल को मोदी ने सराहना की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2023

कर्नाटक के चामराजनगर जिले की एक एमटेक स्नातोकोत्तर की केले के तने से उत्पाद बनाने का उपक्रम शुरू करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रशंसा की है। उसने उनके ‘मन की बात’ कार्यक्रम से प्रेरित होकर यह उपक्रम शुरू किया।

रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पहल ने कई लोगों को प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के एक एपिसोड से प्रेरित होकर चामराजनगर की वर्षा ने केले के पेड़ से खाद बनाने का कारोबार शुरू किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ मन की बात’ ने वर्षा को अपने पैर पर खड़े होने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम के एक एपिसोड से प्रेरित होकर उसने केले से जैव उर्वरक बनाना शुरू किया। प्रकृति प्रेमी वर्षा की इस पहल ने दूसरों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये हैं।’’ वर्षा ने मैसुरू में संवाददाताओं से कहा कि कोविड लॉकडाउन के दोरान एक एपिसोड में प्रधानमंत्री की बात सुनकर उसे प्रेरणा मिली।

प्रमुख खबरें

New Year Eve Celebration 2026: घर बैठे नए साल 2026 का करें शानदार आगाज़, ये तरीके बना देंगे हर पल यादगार

साल 2025 में भारत ने चुनौतियों के बीच नए इतिहास रचे

सामने बैठे थे नेतन्याहू, अचानक ट्रंप करने लगे भारत की शिकायत, फिर...

Food Delivery Workers Strike | नए साल पर डिलीवरी ठप! Zomato- Swiggy के कर्मचारी हड़ताल पर बैठे, 10 मिनट की डिलीवरी बंद की मांग