आज डेनमार्क में मोदी का मेगा शो, भारत-नॉर्डिक समिट में लेंगे हिस्सा, क्वीन संग डिनर भी करेंगे

By अभिनय आकाश | May 03, 2022

हमारे देश के राष्ट्रगान में एक पंक्ति है- भारत भाग्य विधाता। इस पंक्ति को गुरुदेव के उपनाम से जाने वाले रविंद्र नाथ टैगोर ने ऐसे ही नहीं लिखा था। तब के समय में भी भारत दुनिया के देशों के लिए भाग्य विधाता था और आज भी है। ऐसे में देश की बागडोर खुद को प्रधानमंत्री ना मानते हुए  प्रधानसेवक मानने वाले शख्स के हाथ में हो तो भारत को विश्वगुरु बनने से भला कौन रोक सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी विदेश यात्रा पर जाते हैं तो देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की निगाहें उन पर टिकी होती हैं। भारत किस तरह विश्व गुरु बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है उसकी एक झलक प्रधानमंत्री मोदी के बर्लिन पहुंचने पर देखने को मिली। पीएम मोदी का तीन देशों में 65 घंटों का दौरा है। जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की यात्रा के बाद भारत लौटेंगे। लेकिन जिस तरह से बर्लिन में उनका स्वागत किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह बोले- हम सब के योगदान से 2047 तक हर क्षेत्र में विश्व में सर्वोच्च स्थान पर होगा भारत

क्या है डेनमार्क दौरे का प्लान

आज पीएम मोदी भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2 बजे डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचेंगे जहां दोनों देशों के बीच एमओयू पर साइन होंगे। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत भी होगी। प्रधानमंत्री मोदी आज डेनमार्क के कोपेनहेगन एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद वो डेनमार्क के पीएम मेटे फ्रेडरिकसन और महारानी माग्रेट द्वितीय से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी सेकेंट भारत-नॉर्डिक समिट में हिस्सा लेंगे। इसके तुरंत बाद उन्हें भारत-डेनमार्क बिजनेस फोरम के अलावा भारतीय समुदाय को संबोधित करना है। पीएम मोदी इस समिट में जिनसे मिलेंगे, उनमें आइसलैंड की प्रधानमंत्री कैटरीन जैकब्सडॉटिर, नॉर्वे के पीएम जोनास गहर स्टोर, स्वीडन की पीएम मैग्डेलेना एंडरसन और फिनलैंड की पीएम सना मारिन शामिल हैं।

बर्लिन का दौरा रहा ऐतिहासिक

पीएम मोदी का यूरोपीय दौरा कई मायनों में अहम रहने वाला है। उसकी एक झलक प्रधानमंत्री मोदी के बर्लिन पहुंचने के दौरान ही देखने को मिली। वंदे मातरम के नारे और भारत माता की जय के जयकारों के बीच गजब की ओजस्विता और तेज लिए देश के प्रधानमंत्री जब बर्लिन पहुंचे तो बर्लिन में बैठे भारतीय समुदाय के हजारों लोगों के दिल में देश प्रेम का जज्बा उमड़ पड़ा। उनकी जुबान से देशभक्ति की स्वर लहरी फूटने लगी जो रुकने का नाम नहीं ले रही थीं। बर्लिन में इंडियन डेसपोरा के सामने पीएम मोदी ने बढ़ते भारत और मजबूत हो रहे भारत का पूरा रिपोर्ट कार्ड रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज के साथ अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) के छठे पूर्ण सत्र की सह-अध्यक्षता की। उन्होंने‘आत्मनिर्भर भारत’अभियान में जर्मनी को भी भागीदारी के लिए आमंत्रित किया।

प्रमुख खबरें

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल