गुजरात में पीएम मोदी बोले- बापू ने हमेशा ग्रामीण विकास पर जोर दिया, लोकतंत्र की शक्ति गांव से जुड़ी

By अंकित सिंह | Mar 11, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवस के गुजरात दौरे पर हैं। चार राज्यों में मिली भाजपा को जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात के अहमदाबाद में भव्य रोड शो हुआ। उसके बाद प्रधानमंत्री ने गुजरात पंचायत महासम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बापू की धरती है, ये सरदार पटेल की धरती है। बापू ने हमेशा ग्रामीण विकास की, आत्मनिर्भर गांव की, सशक्त गांव की बात कही है। इसलिए आजादी का अमृत काल हम जब मना रहे हैं, तो पूज्य बापू के सपनों को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज का सपना पूरा करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था बेहद महत्वपूर्ण है। इस व्यवस्था को दिशा देने का काम, उसे गति देने का काम आप सभी प्रतिनिधि कर रहे हैं, पंच-सरपंच कर रहे हैं। अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि जब आजादी के अमृतकाल में हम हैं और आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो पूज्य बापू के सपनों के हम सब एक प्रकार से प्रतिबद्ध है कि आजादी की जंग में जो सपने देख कर लोगों ने खुद को आहूत किया, अपनी जवानी खपा दी तो हमें उन सपनों को साकार करना चाहिए। मोदी ने कहा कि गुजरात में पंचायत व्यवस्था में पुरुषों से ज्यादा प्रतिनिधित्व महिलाएं कर रही हैं। 1.5 लाख से अधिक चुने हुए जनप्रतिनिधि एक साथ बैठकर गुजरात के उज्ज्वल भविष्य की चर्चा करें, इससे बड़ा कोई अवसर नहीं हो सकता है, लोकतंत्र की इससे बड़ी कोई ताकत नहीं हो सकती है।

 

इसे भी पढ़ें: विधायकों की बैठक में होगा CM का फैसला, केंद्रीय मंत्री बोले- हमने मिथक तोड़ा, 47 सीटें कम नहीं होती हैं


मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी हमारे छोटे किसानों ने सुनिश्चित किया कि भोजन की कोई कमी न हो। उन्होंने कहा कि गुजरात में पुरुषों की तुलना में अधिक महिलाएं पंचायती राज व्यवस्था का प्रतिनिधित्व करती हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निर्वाचित ग्राम प्रतिनिधियों से प्राथमिक विद्यालयों के भव्य वर्षगांठ समारोह आयोजित करने के लिए कहा ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। इसके साथ ही मोदी ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान ग्राम प्रतिनिधियों से हर गांव में 75 पेड़ लगाने को कहा। 

प्रमुख खबरें

लोगों को हो रही परेशानी...H-1B वीजा अपॉइंटमेंट में देरी पर भारत ने ट्रंप सरकार के सामने उठाया मुद्दा

मक्का मस्जिद की छत से अचानक कूद गया शख्स! लेकिन नीचे… Video Viral

Leftover Sweets Recipes: बची हुई मिठाई से बनाएं ये लाजवाब डिश, खाने में लगेंगी बेहद टेस्टी

skin Care: नाइट क्रीम लगाने के बाद भी क्यों नहीं आता ग्लो, जानिए