अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म कर मोदी-शाह ने नया अध्याय लिखा: महेश शर्मा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2019

नोएडा। गौतमबुद्घनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म कर नया इतिहास लिखा है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से जम्मू कश्मीर विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित होगा और वहां के निवासियों को सभी अधिकारों का लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: महागठबंधन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह जो अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी: महेश शर्मा

सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ये बातें कही। सांसद ने कहा कि जम्मू कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री हमेशा चिंतित रहते थे। उनकी प्राथमिकता थी कि जम्मू कश्मीर के लोगों को उनका हक मिले और यह राज्य भी विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व गृहमंत्री द्वारा लिया गया यह निर्णय इसलिए ऐतिहासिक है कि आजादी के 70 सालों तक कोई सरकार इसे हटाने का साहस नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि यह फैसला जश्न मनाने योग्य है। इससे जहां जम्मू कश्मीर में विकास के रास्ते खुलेंगे वहीं लोगों को उनके अधिकार भी मिलेंगे। 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज