मोदी घृणा फैलाते हैं, लोगों को बांटते हैं: सोनिया गांधी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2016

सारूखेतरी (असम)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विदेश दौरों के दौरान बड़े-बड़े बयान देने और देश में घृणा फैलाने का आरोप लगाया, साथ ही असम में मतदाताओं को सचेत किया कि भाजपा की कथित साम्प्रदायिक राजनीति का नियंत्रण नागपुर से होता है। निचले असम के बारपेटा जिले में सारूखेतरी क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, ''मोदीजी जब विदेश जाते हैं तब सबको गले लगाते हैं और आवाम को लेकर बड़ी बड़ी बातें करते हैं पर देश में वापस आकर नफरत फैलाते हैं।’’

 

उन्होंने कहा, ''असम में साम्प्रदायिकता का खतरा बढ़ रहा है क्योंकि भाजपा साम्प्रदायिकता फैलाने और समाज को बांटने में लगी हुई है जो सदियों से प्रेम, शांति और सौहार्द के सिद्धांत से रह रहे हैं।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''असम सौहार्द का जगमगाता उदाहरण है जहां के लोग शंकरदेव और अजान फकीर के उपदेशों का अनुसरण करते हैं। मोदीजी और उनके मंत्री राज्य में झूठे वादे कर रहे हैं और लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ''भाजपा की साम्प्रदायिक राजनीति का नियंत्रण नागपुर से होता है और यह लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है।’’

प्रमुख खबरें

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat

Ghaziabad में खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद