नोटबंदी के बाद की स्थिति पर मोदी ने राष्ट्रपति से चर्चा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 19, 2016

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। मोदी ने यह मुलाकात ऐसे समय में की है जब उनकी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी को लेकर उनकी आलोचना की जा रही है और देश में अफरातफरी का माहौल है। राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने कहा कि यह बैठक 45 मिनट चली। हालांकि इसमें किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया।

 

माना जाता है कि प्रधानमंत्री ने मुखर्जी को देश के मौजूदा हालात से अवगत कराया। यह बैठक ऐसे दिन हुई जब संसद में लगातार दूसरी दिन की कार्यवाही विमुद्रीकरण के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध और हंगामे के चलते ठप रही।

 

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी