दीदी चक्रवात फोनी पर राजनीति कर रही हैं, मुझसे बात करने से किया इनकार: मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2019

तामलुक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर चक्रवात फोनी पर ‘‘घटिया राजनीति’’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने आपदा के बारे में जानने के लिए मुख्यमंत्री को फोन किया लेकिन उन्होंने बात नहीं की।संयुक्त राष्ट्र द्वारा मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने की सराहना ना करने पर बनर्जी की आलोचना करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख को ‘‘डर था कि इससे उनकी वोट बैंक की राजनीति प्रभावित हो सकती है।’’

मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘ मैं बस ओडिशा में चक्रवात फोनी आने के बाद की स्थिति का आकलन कर आया हूं। मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी इसपर बात करना चाहता था। मैंने उन्हें फोन किया लेकिन दीदी में बहुत अभिमान है। उन्होंने मुझसे बात नहीं की। मैंने उनके कॉल का इंतजार किया लेकिन उन्होंने वापस फोन नहीं किया।’’

इसे भी पढ़ें: आजमगढ़ में विरोधियों पर हमले का चुनावी हथियार बना बिरहा

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘स्पीडब्रेकर दीदी को राजनीति करने में ज्यादा दिलचस्पी है। मैं राज्य अधिकारियों से इस पर बात करना चाहता था लेकिन राज्य सरकार ने ऐसा होने नहीं दिया।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बंगाल में स्थिति ऐसी है कि जय श्री राम कहने पर ही आप जेल की सलाखों के पीछे पहुंच जाएंगे।’’ 

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi Will Not Contest Elections | प्रियंका गांधी वाड्रा के आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है, सूत्रों ने दी जानकारी

Lok Sabha Eections: फर्जी वीडियो को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस को घेरा, कहा- कार्रवाई उनकी हताशा को उजागर करती है

पद्म श्री विजेता Jitender Singh Shunty और उनके बेटे को मिली जान से मारने की धमकी, अलगाववादियों पर आरोप

बिहार के भागलपुर में हुआ बड़ा हादसा, स्कॉर्पियो पर पलटा ट्रक, 6 बारातियों की मौत