सामने थे मोदी, तभी अचानक भारत के दो जिगरी दोस्त की बुराई करने लगे जर्मनी के चांसलर

By अभिनय आकाश | Jan 12, 2026

जर्मनी के चांसलर फेडरिक मर्ज भारत के दौरे पर आय और यहा उन्होने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की दविपक्षीय बैठक की इस बैठक में कई बडी सहमतिया दोन देशो के बीच में बनी है लेकिन साझा प्रेस कॉन्फरन्स के दौरान फेडरिक मर्ज ने भारत के दोस्तो की बुराई उसी की जमीन पर की है पहली बुराई तो रूस की रही जहा फेडरिक मर्ज ने पीएम मोदी के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूक्रेन पर रूस के द्वारा कि गय हमले को लेकर सवाल उठाया और ये कहा की हम भारत के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी इसलिए भी मजबूत करना चाहते है ताकी भारत रूस पर से अपनी निर्भरता कम कर सके।

इसे भी पढ़ें: PM Modi का Gen Z पर बड़ा बयान, Young Leaders Dialogue में बोले- 'आपकी सफलता ही भारत की सफलता'

प्रधानमंत्री मोदी और जर्मन चांसलर ने अहमदाबाद में साबरमती नदी तट पर खुली गाड़ी में सैर की और पतंग उड़ाने का भी प्रयास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात सरकार द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव-2026 का उद्घाटन कियापिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दौरे के दौरान हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने के लिए प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था और दोनों ने 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास तक एक ही कार में यात्रा की थीजर्मन चांसलर ने पीएम मोदी से ईरान पर बात कीउन्होंने कहा कि ईरान में लोगों पर ईरानी सरकार हिंसा कर रही है। लोगों के अधिकारों को ईरान में कुचला जा रहा है। मर्ज ने बताया कि भारत और जर्मनी मुक्त व्यापार और ओपन मार्केट के सिद्धांतों पर फोकस कर रहे हैं, क्योंकि दुनिया में संरक्षणवाद का दौर फिर से शुरू हो रहा है। भारत और जर्मनी बड़ी ताकतों द्वारा सप्लाई चेन और कच्चे माल को ताकत के तौर पर इस्तेमाल करने का विरोध करते हैं

इसे भी पढ़ें: मजबूत डोर से बँधे भारत-जर्मनी रिश्तों ने भरी नई उड़ान, मोदी और मर्ज की वार्ता से मिली यूरोप की एशिया नीति को नई दिशा

बातचीत के जरिय आम सहमती के जरिए रास्ता निकालने की पैरोकारी करता रहा है। लेकिन भारत की जमीन पर खडे होकर ईरान के खिलाफ बयान देना, रूस के खिलाफ बयान देना और भारत रूस की विशेष रणनीतिक जो दोस्ती है उसको कम करने के लिए अपनी साझेदारी बढाने की बात कहना वाकई में चर्चा का विषय है और यही वजह है इस पर खूब चर्चा भी रही है।

प्रमुख खबरें

Greenland को लेकर ट्रंप का सख्त रुख, रूस-चीन का हवाला देकर अमेरिका की चेतावनी

जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ का बड़ा बयान, जनवरी तक फाइनल होगा यूरोपीय संघ और भारत फ्री ट्रेड समझौता

Ajit Doval के बयान पर मचा सियासी घमासान, Mehbooba Mufti बोलीं– गरीब युवाओं को उकसाने की कोशिश कर रहे NSA

PM Modi का Gen Z पर बड़ा बयान, Young Leaders Dialogue में बोले- आपकी सफलता ही भारत की सफलता