By Prabhasakshi News Desk | Jun 01, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कन्याकुमारी में दो दिन की आध्यात्मिक यात्रा पर जाने को लेकर पश्चिम बंगाल के लोगों ने कहा कि पीएम जन कल्याण और देश के लोगों का भला करने के उद्देश्य से आध्यात्मिक यात्रा पर गए हैं। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी की तुलना साधु-संतों से करते हुए विपक्ष द्वारा लगाए गए लगाए जा रहे पाखंड करने के आरोपों को निराधार बताया और लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने की बात कही।
इसके अलावा लोगों ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए बंगाल सरकार पर निशाना साधा। संवैधानिक संस्थाओं के सरकार द्वारा दुरुपयोग करने को लेकर उन्होंने दावा किया कि ईडी, सीबीआई और निर्वाचन आयोग जैसी सभी संस्थाएं सरकार के नियंत्रण से मुक्त हैं और स्वतंत्र होकर अपना कार्य कर रही हैं।