मोदी 19 नवंबर को केएमपी एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2018

चंडीगढ़। दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का बोझ कम करने के उद्देश्य से बनाए गए कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को हरियाणा के गुरुग्राम में उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री उसी दिन जिले के सुल्तानपुर गांव में बल्लभगढ़ मेट्रो का उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस परियोजना पर कुल 6,400 करोड़ रूपये खर्च किये गए हैं जिसके लिये 2,788 करोड़ की लागत से 3,846 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया।

 

उन्होंने कहा कि कुंडली से मानेसर तक एक्सप्रेस वे की लंबाई 83 किलोमीटर है। इस रास्ते में 14 बड़े-छोटे पुल, 56 अंडरपास, सात इंटरसेक्शन और सात टोल प्लाजा हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह मानेसर से पलवल तक के एक्सप्रेस वे की लंबाई 52 किलोमीटर से ज्यादा है और इसमें 32 अंडरपास, तीन इंटरसेक्शन और चार टोल प्लाजा हैं।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान