आगामी चुनाव में नहीं चलने वाला मोदी का जादू: गहलोत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 17, 2018

जयपुर। कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि आगामी चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू नहीं चलने वाला है और उनका ग्राफ बहुत तेजी से नीचे आया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के राजस्थान दौरे की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शाह यहां वसुंधरा राजे सरकार के काम और प्रदर्शन का जिक्र नहीं कर रहे बल्कि मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। गहलोत ने कहा, ‘मोदी जी का जादू नहीं चलने वाला। उनका समय गया। उनका ग्राफ बहुत तेजी से नीचे आया है।’

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, ‘कोई आश्चर्य नहीं की आने वाले चुनाव में इनका सफाया हो जाए।’ आगामी चुनावों में महागठबंधन की सुगबुगाहट पर गहलोत ने कहा कि देश हित में जनता का कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों पर दबाव बनेगा और उन्हें एक मंच पर आना ही पड़ेगा ताकि फासीवादी खतरों से निपटा जा सके। हालांकि इस बारे में सारी बातचीत अभी शुरूआती चरण में ही है।

राफेल विमान सौदे पर गहलोत ने कहा कि कांग्रेस न तो विमान खरीदने के खिलाफ है और न ही वह बिना वजह कोई विवाद खड़ा करना चाहती है बल्कि पार्टी तो इसमें हुए घपले व भ्रष्टाचार की बात कर रही है जिसका जवाब दिया जाना चाहिए। ‘अगला चुनाव जीते तो 50 साल तक राज करेंगे’ संबंधी अमित शाह के कथित बयान पर गहलोत ने कहा इसमें निहित्त खतरे को देश और देश की जनता को समझना होगा। गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र की धुरी सत्ता का विकेंद्रीकरण है, लेकिन इस समय देश में दो ही चेहरे (प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा अध्यक्ष शाह) राज कर रहे हैं। गहलोत ने नोटबंदी को मोदी सरकार का बड़ा घपला बताया।

प्रमुख खबरें

Delhi Excise Policy मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया

मूसलाधार बारिश से दक्षिण-पूर्वी टेक्सास में जलभराव, स्कूलों को बंद किया गया

छेड़छाड़ के आरोपों के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने सच्चाई सामने आने का विश्वास जताया

Aam Aadmi Party के प्रचार गीत को Election Commission ने मंजूरी दी