बेटी के बर्थडे पर भावुक हो गए मोहम्मद शमी, जन्मदिन पर लिखी दिल छूने वाली बात

By Kusum | Jul 17, 2025

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने बेटी आयरा के जन्मदिन पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। शमी ने बेटी के 10वें जन्मदिन पर अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरे शेयर करते हुए एक संदेश भी लिखा। 


भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज शमी ने 17 जुलाई को एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से अपनी बेटी आयरा के 10वें जन्मदिन पर उसके प्रति अपने प्यार का इजहार किया। शमी के ये पोस्ट उस समय आई है जब वह पत्नी हसीन जहां से अलग होने के बाद कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। हाल ही में कोर्ट ने शमी को हसीन जहां और बेटी को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है। 


शमी ने पोस्ट में लिखा कि, प्यारी बेटी मुझे आज भी वो सारी रातें याद हैं जब हम जागते रहे। बातें करते रहे, हंसते रहे और खासकर तुम्हारा डांस। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि तुम इतनी जल्दी बड़ी हो रही हो, मैं चाहता हूं कि जिंदगी में तुम्हारे लिए सिर्फ अच्छी चीजें हों। भगवान तुम्हें आज और हमेशा प्यार, शांति, खुशी और अच्छी सेहत दे। जन्मदिन मुबारक हो। 


बता दें कि, साल 2018 में हसीन जहां से शमी अलग हो गए थे। तब से वह अपनी बेटी से भी दूर हो गए। आयरा फिलहाल कोलकाता में अपनी मां के साथ रहती है। हसीन जहां ने शमी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। दोनों की शादी तीन साल तक चली थी। 

 

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज