IND vs AUS: सिराज को महंगी पड़ सकती है ये गलती, लाबुशेन पर भड़क उन पर गेंद दे मारी- Video

By Kusum | Dec 06, 2024

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट मैच के पहले  दिन ही मैदान पर एक ऐसी घटना हो गई, जिसका खामियाजा मोहम्मद सिराज को उठाना पड़ सकता है। एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी का 25वां ओवर था और भारत की ओर से तेज गेंदबाज बॉलिंग कर रहे थे। स्ट्राइक पर मार्नस लाबुशेन थे। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिस पर सिराज अपना आपा खो बैठे और गलती कर बैठे। 


दरअसल, लाबुशेन गेंद का सामना करने के लिए तैयार ही कि साइटस्क्रीन के पास से एख दर्शक हाथ में काफी सारे बीयर ग्लास लेकर निकला जिससे लाबुशेन का ध्यान भटक गया। इधर सिराज ने अपना रनअप पूरा कर लिया था और गेंदबाजी के लिए तैयार थे। सिराज को लगा लाबुशेन बिना वजह से ही हट गए और इससे उन्हें काफी ज्यादा गुस्सा आ गया। सिराज के हाथ में गेंद थी और उन्होंने तेजी से इसे लाबुशेन की ओऱ फेंक दिया। लाबुशेन ने खुद को बचाया औऱ इसके  बाद सिराज ने उनसे कुछ कहा भी। 


हालांकि, सिराज की इस हरकत का जवाब लाबुशेन ने अगली गेंद पर चौका लगाकर दिया। इस पूरी घटना को लेकर सिराज को आईसीसी की ओर से कड़ी सजा भी मिल सकती है। वहीं एडिलेड टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। 

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी