संघ की मजबूती व बंगाल की रणनीति तय करने मोहन भागवत आयेंगे कोलकाता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2020

कोलकाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत पश्चिम बंगाल में संगठन के कामकाज की समीक्षा करने के लिए 22 सितंबर को दो दिन की यात्रा पर यहां पहुंचेंगे। आरएसएस के पदाधिकारी ने मंगलवार को बताया कि भागवत 22 सितंबर को सुबह यहां पहुंचेंगे और वह संगठन के पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- मंदिर, श्मशान और जलाशय पर सभी जातियों का समान अधिकार

उन्होंने कहा, ‘‘ वह आरएसएस कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। महामारी के कारण वह किसी अन्य स्थान पर नहीं जायेंगे। हमारे संगठन से जुड़े मुददों और इस महामारी के दौरान किये गये कार्यों पर चर्चा की जाएगी।’’ हाल के वर्षो में राज्य में आरएसएस की पैठ बढ़ी है।

प्रमुख खबरें

Trump के सारे Tariffs बेअसर रहे, मोदी के नेतृत्व में US-China के बाजारों में भारतीय उत्पादों के Export ने बना डाला नया रिकॉर्ड

नितिन नवीन की ताजपोशी के मायने

अपनी सुरक्षा को मजबूत कर रहा भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमा पर अब तक इतनी हो चुकी है फेंसिंग

Maa Kali Puja: नकारात्मकता का नाश करने के लिए करें मां काली के इन मंत्रों का जाप, शत्रुओं पर मिलेगी विजय