'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के दर्शकों के लिए बुरी खबर, शो छोड़ने वाले हैं मोहसिन खान !

By टीम प्रभासाक्षी | Aug 22, 2021

स्टार प्लस का सबसे पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है सबसे लंबे चलने वाले टीवी शोज में से एक है। ये रिश्ता क्या कहलाता है हमेशा टीआरपी में भी टॉप पर बना रहता है। अब इस शो के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, खबर है कि मोहसिन खान इस शो को अलविदा कहने जा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: तैमूर से ज्यादा क्यूट हैं करीना कपूर के छोटे नवाब, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा 

मोहसिन खान इस शो में काफी लंबे समय से नजर आ रहे हैं। इस शो में वह कार्तिक के रोल में नजर आ रहे हैं। लेकिन शो में अब लीप के बाद जेनरेशन गेप दिखाया जा रहा है जिस वजह से मोहसिन शो को आगे नहीं करना चाहते हैं।

राजन शाही और मोहसिन आपसी सहमति से यह फैसला लेने जा रहे हैं। शो में दिखाए जा रहे लीप की वजह से मोहसिन किसी बड़े शख्स का रोल प्ले नहीं करना चाहते हैं और यही वजह है कि मोहसिन इस शो को अलविदा कहना चाहते हैं।

मोहसिन राजन शाही को अपना गुरु और गाइड मानते हैं। शो में ट्विस्ट एंड टर्न्स भी देखने को मिल रहे हैं। अब मोहसिन के कैरेक्टर को किस तरह से खत्म करना है यह मेकर्स को देखना है और फैसला करना है। इस शो में शिवांगी और मोहसिन की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर बोलीं, फिल्म शमशेरा में मेरा किरदार काफी अहम 

शो के अलावा ऑफ स्क्रीन भी मोहसिन और शिवांगी की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में अब यह देखना होगा कि मोहसिन के शो छोड़ने के बाद दर्शकों का ये रिश्ता क्या कहलाता है को उतना प्यार मिलता है या नहीं।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग