ओड़िशा में मानसून ने पकड़ा जोर, कई स्थानों पर भारी बारिश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2018

भुवनेश्वर। कुछ समय तक कमजोर रहने के बाद दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने ओड़िशा में एक बार फिर जोर पकड़ा और प्रदेश के कई हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश हुयी। मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी हवा के अगले दो दिनों में पूरे राज्य में पहुंच जाने की संभावना है। मौसम केंद्र के निदेशक एच आर बिश्वास ने कहा कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और इसके राज्य में आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं।

उन्होंने बताया कि तटीय और कुछ अन्य हिस्सों में भारी बारिश हुयी है। उल्लेखनीय है कि मानसून के कमजोर पड़ जाने के बाद भुवनेश्वर, पुरी, बालेश्वर, भद्रक और कटक सहित कई जिले पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में हैं। 

प्रमुख खबरें

Andhra Pradesh में सोमवार को दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Prime Minister Modi ओडिशा पहुंचे, दो चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

Kerala: तनूर में लगभग दो करोड़ रुपये का सोना लूटने पर पांच लोग गिरफ्तार

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी