मुरादाबाद में बड़ा सड़क हादसा, मौके पर ही 5 लोगों की मौत; कई घायल

By निधि अविनाश | Jun 28, 2021

मुरादाबाद। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक बस और पिकअप की टक्कर में 5 लोगों की मौत और कई घायल होने का मामला सामने आया है। एसपी सिटी अमित आनंद ने बताया, "एस बस और पिकअप पलट गई है। 5 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।  शुरुआती खबरों के मुताबिक, पंजाब और पीलभीत के बीच चल रही एक निजी बस ने पीछे से एक ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि मरने वालों की सही संख्या का पता लगाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू में ड्रोन हमला: स्थानीय लोगों ने कहा, धमाके की जोरदार आवाज से इलाका थर्राया

घायलों को मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर है। घटना पर मौजुद लोगों के मुताबिक बस में करीब 50-60 यात्री सवार थे। डीसीएम ट्रक में भी करीब 20-25 लोग सवार थे। पुलिस मौके पर पहुंच गई  है और मुरादाबाद के पाकबाड़ा थाने के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

 

 


प्रमुख खबरें

भांडुप में रूह कंपा देने वाला हादसा: CCTV में कैद खौफनाक मंजर, 4 की मौत, CM फडणवीस ने किया मुआवजे का ऐलान

Netanyahu से मुलाकात के दौरान Donald Trump ने दोहराया भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष समाप्त कराने का दावा

Donald Trump ने Netanyahu का स्वागत किया, Iran को फिर से परमाणु कार्यक्रम शुरू करने के खिलाफ चेतावनी दी

Saudi Arab ने यमन पर की बमबारी; यूएई से अलगाववादियों के लिए आए हथियारों को निशाना बनाया