गूगल प्ले पर भारतीय ऐप के सक्रिय मासिक उपयोगकर्ता की संख्या 2021 में 200 प्रतिशत बढ़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2022

नयी दिल्ली| गूगल प्ले पर भारतीय ऐप और गेम्स के सक्रिय मासिक उपयोगकर्ताओं की संख्या वर्ष 2019 की तुलना में 2021 के दौरान 200 प्रतिशत बढ़ गई। इन्हें निवेशकों की विशेष रूचि भी मिल रही है। गूगल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गूगल प्ले पार्टनरशिप्स की उपाध्यक्ष पूर्णिमा कोचिकर ने 2022 के ऐपस्केल अकादमी क्लास की घोषणा करते कहा कि भारतीय कंपनियों द्वारा बनाए गए ऐप और गेम को भी वैश्विक उपयोगकर्ता मिल रहे हैं।

कोचिकर ने कहा, ‘‘पिछले वर्ष गूगल प्ले स्टोर पर भारतीय ऐप और गेम्स के सक्रिय मासिक उपयोगकर्ता की संख्या 2019 की तुलना में 200 प्रतिशत बढ़ गई।’’

उन्होंने कहा कि भारतीय गेम लूडो किंग विश्व में सबसे अधिक खेले जानी वाली ‘गेम’ में से एक बन कर उभरी है।

कोचिकर ने कहा, ‘‘भारतीय कंपनियों द्वारा बनाए गए ऐप और गेम पर भारत के बाहर के उपयोगकर्ताओं द्वारा बिताया गया समय 2019 की तुलना में 2021 के दौरान 150 प्रतिशत बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि मझोले और छोटे शहर (टियर दो और तीन) समेत भारत के कई हिस्सों से नवाचार उभर कर आ रहा है और यह दायरा अब देश के चुनिंदा इलाकों तक सीमित नहीं है।

प्रमुख खबरें

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स

लोगों को हो रही परेशानी...H-1B वीजा अपॉइंटमेंट में देरी पर भारत ने ट्रंप सरकार के सामने उठाया मुद्दा

मक्का मस्जिद की छत से अचानक कूद गया शख्स! लेकिन नीचे… Video Viral

Leftover Sweets Recipes: बची हुई मिठाई से बनाएं ये लाजवाब डिश, खाने में लगेंगी बेहद टेस्टी