तमिलनाडु में दहेज के कारण मौत और पीछा करने जैसे जुर्म की सजा और होगी सख्त: के पलानीस्वामी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2020

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि दहेज मांगने के कारण मौत, महिलाओं का पीछा करना और नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार के लिए बेचने समेत महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध के मामलों में सजा को और सख्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ जुर्म में कड़ी सजा देने के लिए केंद्र की मंजूरी लेकर भारतीय दंड संहिता में संशोधन किया जाएगा। उन्होंने सदन में बयान देते हुए कहा कि प्रस्तावित कदम का मकसद महिलाओं और बच्चों की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करना है। 

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन ने तमिलनाडु के मंदिर से चोरी तीन मूर्तियां लौटाईं, खुशी में हुआ धार्मिक समारोह 

प्रस्ताव के मुताबिक दहेज के मामलों में मौत पर (भारतीय दंड संहिता 304-बी) न्यूनतम सजा को सात साल को बढ़ाकर 10 साल किया जाएगा। वहीं महिला को निर्वस्त्र करने पर (भारतीय दंड संहिता की धारा 354 बी) न्यूनतम सजा तीन से बढ़ाकर पांच साल तथा अधिकतम सजा सात साल की जाएगी। पलानीस्वामी ने कहा कि पीछा करने पर (भारतीय दंड संहिता की धारा 354 डी)दूसरी बार दोषी ठहराए जाने पर अधिकतम सजा को पांच से बढ़ाकर सात साल किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: डीएमडीके के 16वें स्थापना दिवस पर बोले विजयकांत, 2021 के विधानसभा चुनाव की करें तैयारी 

मुख्यमंत्री ने कहा कि देह व्यापार के लिए नाबालिगों की खरीद-फरोख्त करने (भारतीय दंड संहिता की धारा 372 एवं 373) के मामले में सजा को मौजूदा 10 वर्ष के कारावास से बढ़ाकर उम्र कैद किया जाएगा और न्यूनतम सजा को सात साल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध में लगातार शामिल लोगों को गुंडा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा