भारत में 24 घंटे में 19 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, कुल संख्या 5,48,318 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2020

नयी दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 19,459 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,48,318 हो गए हैं। वहीं 380 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 16,475 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार यह लगातार छठा दिन है जब कोरोना वायरस संक्रमण के 15 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत, मृतकों का आंकड़ा 62 और संक्रमितों की संख्या 9 हजार पार

देश में एक जून के बाद 3,57,783 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय द्वारा अद्यतन आकंड़ों के अनुसार अभी 2,10,120 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 3,21,722 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं एक मरीज देश से बाहर चला गया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘इस प्रकार अभी तक 58.67 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।


प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana