दक्षिण सूडान के 200 से अधिक बच्चों को सशस्त्र समूहों ने किया रिहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2018

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि गृह युद्ध से प्रभावित दक्षिण सूडान में सशस्त्र गुटों ने 200 से अधिक बच्चों को रिहा किया है। संयुक्त राष्ट्र के उपप्रवक्ता फरहान हक ने आज संवाददाताओं से कहा कि इस वर्ष बच्चों को रिहा करने की यह तीसरी घटना है और इसी के साथ अब तक रिहा किए गए बच्चों की संख्या बढ़ कर 806 हो गई है। हक ने कहा, ‘आने वाले महीनों में और बच्चों को रिहा करने की उम्मीद है और कुल मिला कर मुक्त किए बच्चों की संख्या 1000 से अधिक हो सकती है।’

रिहा किए गए बच्चों में तीन लड़कियां सूडान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी इन अपोजीशन से वहीं आठ नेशनल साल्वेशन फ्रंट से ताल्लुक रखती हैं। रिहाई कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बच्चों से शस्त्र लिए गए और उन्हें सादे कपड़े दिए गए।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान